Fatehpur Sikri: पार्किंग में फिसली महिला पर्यटक, टूट गया पैर...26 लोगों के ग्रुप संग आईं थी
आगरा के फतेहपुर सीकरी में सोमवार को सीकरी भ्रमण के लिए पहुंची 65 वर्षीय महिला पर्यटक अनुपकम कुंड का पैर पार्किंग स्थल के सामने फिसल जाने से टूट गया। पर्यटक पश्चिम बंगाल से आए 26 सदस्यों के ग्रुप के साथ आगरा भ्रमण के बाद फतेहपुर सीकरी पहुंचे थे और यहां से मथुरा जाने की तैयारी में थे। सूचना मिलते ही एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 11:47 IST
Fatehpur Sikri: पार्किंग में फिसली महिला पर्यटक, टूट गया पैर...26 लोगों के ग्रुप संग आईं थी #CityStates #Agra #FatehpurSikriAccident #AgraTouristNews #WomanTouristLegFracture #FatehpurSikriParkingSlip #BengalTouristGroup #फतेहपुरसीकरीहादसा #आगरापर्यटनखबर #महिलापर्यटकपैरटूटा #पार्किंगमेंफिसलीमहिला #पश्चिमबंगालसेआएपर्यटक #SubahSamachar