Temple Vs Tomb: रातोंरात दुरुस्त कराईं मजारें…STF कमांडोज ने संभाला मोर्चा, डीएम- अराजकतत्वों पर होगी कार्रवाई

फतेहपुर जिले में मकबरे में तोड़फोड़ के बाद वहां तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने रातोंरात भीतर की मजारों को दुरुस्त करा दिया। पूरे इलाके में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम हैं। स्थानीय लोगों को प्रशासन ने विवादित स्थल से करीब 100 मीटर दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। तोड़फोड़ के आरोपियों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इलाके की ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 05:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Temple Vs Tomb: रातोंरात दुरुस्त कराईं मजारें…STF कमांडोज ने संभाला मोर्चा, डीएम- अराजकतत्वों पर होगी कार्रवाई #CityStates #Kanpur #Fatehpur #UttarPradesh #FatehpurNews #FatehpurCrimeNews #FatehpurTombDispute #Temple-MosqueClash #SubahSamachar