Fatehpur Triple Murder: मुन्नू लहूलुहान हुए तो मचा कत्लेआम... फतेहपुर हत्याकांड में सामने आई विवाद की असल वजह

फतेहपुर के हथगाम थाना इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड में फरार ज्ञान सिंह उर्फ विपुल सिंह भदौरिया को पुलिस ने गुरुवार सुबह बसंतपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्याकांड में प्रयुक्त तमंचा व दो कारतूस, व दो खोखे बरामद किए गए हैं। ज्ञान की बहन मुकुन को पुलिस ने दबाव बनाने के लिए बुधवार को पकड़ा था। इसके बाद उसकी गिरफ्तार हुई है। पुलिस ने ज्ञान को जेल भेज दिया है। अब मामले में नामजद विवेक पासवान बचा है। बताया जा रहा है कि तहिरापुर गांव का विवेक मुख्य आरोपी मुन्नू सिंह के काफी नजदीकी हैं। वह मुन्नू सिंह के लिए हर काम करता था। वह सात भाई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur Triple Murder: मुन्नू लहूलुहान हुए तो मचा कत्लेआम... फतेहपुर हत्याकांड में सामने आई विवाद की असल वजह #CityStates #Kanpur #Fatehpur #UttarPradesh #FatehpurTripleMurder #SubahSamachar