Fatehpur Triple Murder: नापसंद और तवज्जो...इस बात से खफा रहता था मुन्नू; बेटों को ये काम करने के लिए उकसाता था
फतेहपुर के तिहरा हत्याकांड को अंजाम देने का मास्टरमाइंड मुन्नू सिंह पर पुलिस दशकों से मेहरबान चली आ रही है। दो हत्याओं सहित नौ गंभीर मुकदमे होने तक मुन्नू की हिस्ट्रीशीट तक नहीं खोली गई। मास्टर माइंड एक पूर्व मंत्री की सरपरस्ती में रहता था। हथगाम थाने के अखरी गांव के पूर्व प्रधान सुरेश उर्फ मुन्नू सिंह का नाम पहली बार 1988 में रामराज की हत्या में आया था। कुछ माह बाद ही वह जेल से छूटकर आ गया। इसके बाद गुंडा एक्ट, आबकारी, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट, 2009 में हत्या व हत्या के प्रयास, बलवा के मामले दर्ज हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 09:55 IST
Fatehpur Triple Murder: नापसंद और तवज्जो...इस बात से खफा रहता था मुन्नू; बेटों को ये काम करने के लिए उकसाता था #CityStates #Kanpur #Fatehpur #FatehpurTripleMurder #SubahSamachar