फतेहपुर ट्रिपल मर्डर: पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली…भर्ती, ये सामान हुआ बरामद
फतेहपुर जिले में प्रेमनगर-बुधवन मार्ग पर पुलिस ने तिहरे हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। ये मुठभेड़ बदलुवापुर मोड़ पर बरकतपुर के पास हुई है, जिसमें दोनों के पैरों में गोली लगी है। उनके कब्जे से दो अदद तमंचा, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक ब्लैक स्कॉर्पियो कार, दो मोबाइल व 1700 रुपये नगद बरामद किए हैं। हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में चुनावी रंजिश में प्रधान रामदुलारी के पुत्रों विनोद सिंह उर्फ पप्पू, अनूप सिंह उर्फ पिंकू और पौत्र अभय प्रताप की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी इंटेलिजेंस विंग टीम, थाना खागा पुलिस टीम व थाना औंग पुलिस की संयुक्त टीम बरकतपुर के पास चेकिंग कर रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 10:28 IST
फतेहपुर ट्रिपल मर्डर: पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली…भर्ती, ये सामान हुआ बरामद #CityStates #Kanpur #Fatehpur #UttarPradesh #FatehpurTripleMurder #FatehpurNews #FatehpurCrimeNews #SubahSamachar