Fatehpur: 12 घंटे में शस्त्र चोरी का खुलासा, लाइसेंसी बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

फतेहपुर जिले की पुलिस ने शस्त्र चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई लाइसेंसी बंदूक बरामद की गई है। मामला किशनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मौरंग डंप के कार्यालय से बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने वहां रखी लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ली थी। चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से मात्र 12 घंटे के भीतर ही आरोपी विकास निषाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की हुई बंदूक बरामद की है। थाना प्रभारी किशनपुर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान और भी जानकारी सामने आने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur: 12 घंटे में शस्त्र चोरी का खुलासा, लाइसेंसी बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ #CityStates #Kanpur #Fatehpur #FatehpurNews #FatehpurCrimeNews #SubahSamachar