Video: हापुड़ में गंगा किनारे बाप-बेटी को पीटा गया, वीडियो वायरल; पुलिस ने पीटने वाले युवक को लिया हिरासत में

पतित पावनी मां गंगा के किनारे आए दिन होने वाली मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर वायरल होना आम बात हो गई है। मंगलवार की सुबह को भी गंगा किनारे पर बाप-बेटी को लाठी डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसको लेकर लोगों ने विभिन्न प्रकार के कमेंट किए। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने पिटाई करने वाले युवक को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया है। मंगलवार की सुबह को गंगानगरी निवासी युवती अपने पिता के साथ गंगा तट पर गई थी। वहीं रहने वाले युवक से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद युवक पास में ही पड़ी लाठी को लेकर आ गया और उसने पिता-पुत्री पर हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, इस दौरान तट पर मौजूद श्रद्धालुओं में भी भगदड़ मच गई। गंगा किनारे आए दिन होने वाली इस प्रकार की घटना से श्रद्धालु समेत तीर्थ पुरोहितों में भी नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पिटाई करने वाले युवक को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Video: हापुड़ में गंगा किनारे बाप-बेटी को पीटा गया, वीडियो वायरल; पुलिस ने पीटने वाले युवक को लिया हिरासत में #CityStates #Hapur #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar