Noida News: पिता और बड़े भाई पर किया हमला
दनकौर (संवाद)। कनरसा गांव में मामूली विवाद में व्यक्ति ने अपने बड़े भाई और पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। पिता के दांत टूट गए। घायल भाई की हालत नाजुक बनी हुई है।शिकायतकर्ता अनिता का कहना है कि उसका देवर खेत से मंगलवार को पशुओं का चारा बाइक पर रखकर ला रहा था। घर के नजदीक पहुंचे तो चारा बाइक से गिर गया। आरोपी ने वहीं पास बैठे अपने पिता रूपचंद को गाली देने लगा। विरोध पर पिता की जमकर पिटाई की। यह सुनकर पीड़िता के पति ताराचंद भी मौके पर पहुंचे। आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। वह आईसीयू में भर्ती हैं। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत लेकर कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:52 IST
Noida News: पिता और बड़े भाई पर किया हमला #FatherAndElderBrotherAttacked #SubahSamachar
