Fatehpur News: पिता और पुत्र को पीटा, जान से मारने की दी धमकी

बहुआ। रंजिश में किसान को रोककर अभद्रता की। बचाने आए किसान के बेटे को भी पीट दिया। दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।ललौली थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी किसान अनिल तिवारी का आरोप है कि वह रविवार रात नौ बजे निमंत्रण से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह घर के सामने पहुंचे तो रंजिश में पड़ोसी फूलचंद्र प्रजापति और उसका भाई कुल्लू प्रजापति, कुल्लू के बेटे शनि और गोविंद रोककर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर डंडे और लात-घूंसों से पीट दिया।बीच बचाव को आए उसके बेटे अमित तिवारी को भी जमकर पीटा। शोर सुनकर ग्रामीणों को आता देखकर और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए। थाना प्रभारी एसबी सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur News: पिता और पुत्र को पीटा, जान से मारने की दी धमकी #FatherAndSonBeaten #ThreatenedWithDeath #SubahSamachar