Kushinagar News: वाहन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
दुदही। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बरियापट्टी गांव के पास सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पिता की मौत हो गई। दोनों बाजार से वापस घर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सेवरही थाना क्षेत्र के मठिया भोकरिया गांव निवासी जगरनाथ (60) और उनके पुत्र भुआल (40) गौरी श्रीराम बाजार में खरीदारी करने आये थे। रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों बाइक से वापस घर के लिए लौट रहे थे कि विशुनपुरा बरियापट्टी गांव के समीप नहर की पटरी पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इससे पिता-पुत्र की बाइक पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 07:22 IST
Kushinagar News: वाहन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत #KushinagarNews #SubahSamachar