शर्मनाक: आंगन में फूल तोड़ रही महिला को पिता-पुत्र ने निर्वस्त्र कर घसीटा, पुरानी रंजिश के चलते की घिनौनी हरकत

मध्यप्रदेश के खंडवा में गणतंत्र दिवस के दिन एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक पिता पुत्र ने महिला को घर के आंगन में निर्वस्त्र कर घसीटा। आरोपी महिला के रिश्तेदार ही हैं। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें,पीड़ित महिला और आरोपियों के परिवार के बीच पुरानी रंजिश है, जिसके चलते आरोपियों ने महिला के साथ घिनौनी हरकत की। जानकारी के अनुसार महिला छैगांवमाखन क्षेत्र के ग्राम टाकलीमोरी की रहने वाली है। गणतंत्र दिवस के दिन वह शामको अपने घर के आंगन में फूल तोड़ रही थी, तभी परिवार के डालू ने पीछे से पल्लू खींचा। इतने में डालू का पिता भी वहां आ गया और दोनों ने महिला को निर्वस्त्र कर जमीन पर पटक दिया। निर्वस्त्र अवस्था में ही महिला को जमीन पर घसीटने लगे, परिवार के अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया, तब उन्होंने महिला छोड़ा। इधर, पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी डालू और उसके पिता दशरथ तंवर पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक पूर्व में भी दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ था। तब पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया था। आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने यह कदम उठाया था। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 13:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शर्मनाक: आंगन में फूल तोड़ रही महिला को पिता-पुत्र ने निर्वस्त्र कर घसीटा, पुरानी रंजिश के चलते की घिनौनी हरकत #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar