Ujjain News: 1500 की उधारी में भाई ने कर डाली भाई की हत्या, भतीजे ने भी घोंपे चाकू, पिता-पुत्र गिरफ्तार

उज्जैन जिले के थाना नागदा क्षेत्र के ग्राम निनावटखेड़ा में आपसी रंजिश और मामूली आर्थिक विवाद ने शुक्रवार को एक परिवार को झकझोर कर रख दिया। महज 1500 रुपये की उधारी को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि चचेरे भाई की जान चली गई। पुलिस ने गंभीर घटना को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है। नागदा थाने में ग्राम निनावटखेड़ा निवासी राकेश परमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका चचेरा भाई देवीलाल परमार का उसके सगे भाई प्रकाश परमार से 1500 रुपये की उधारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते 2 सितंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे दोनों की मुलाकात बालाजी मंदिर चौराहे पर हुई, जहां कहासुनी ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। ये भी पढ़ें-शादी से मना किया तो भड़का प्रेमी, चाकू से काटी नाक, दोनों रिश्ते में लगते हैं भाई-बहन झगड़े के दौरान आरोपी प्रकाश परमार ने देवीलाल पर ईंट से हमला कर दिया। इसी बीच उसका पुत्र पवन परमार भी बीच में आ गया और उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर देवीलाल पर वार कर दिया। अचानक हुए हमले से देवीलाल गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। ग्रामीणों और परिजनों ने उसे तत्काल शासकीय अस्पताल नागदा पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नागदा ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों और मोबाइल लोकेशन का बारीकी से विश्लेषण किया। लगातार खोजबीन के बीच विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी ग्राम लुनेरा, थाना बिलपांक, जिला रतलाम में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पवन से घटना में प्रयुक्त चाकू भी विधिवत जब्त कर लिया है। ये भी पढ़ें-'मेरी मौत का जिम्मेदार राजपाल सर', हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने दी जान, जानें मामला इन्हें किया गिरफ्तार -प्रकाश परमार पिता भुवनजी परमार, निवासी ग्राम निनावटखेड़ा, थाना नागदा, जिला उज्जैन। -पवन परमार पिता प्रकाश परमार, निवासी ग्राम निनावटखेड़ा, थाना नागदा, जिला उज्जैन। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वस्त किया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 13:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: 1500 की उधारी में भाई ने कर डाली भाई की हत्या, भतीजे ने भी घोंपे चाकू, पिता-पुत्र गिरफ्तार #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #FatherAndSonHadMurderedAYoungManOverALoanOfRs.1500 #NowTheyAreInTheHandsOfNagdaPolice #SubahSamachar