तीन बच्चों का गला घोंटकर खुद ने दी जान: एक सप्ताह पहले हुए हंगामे से दुखी था कर्मबीर; पत्नी ने दी थी ये धमकी
फरीदाबाद के नेकपुर गांव निवासी 32 साल का कर्मबीर एक सप्ताह पहले घर पर हुए हंगामे के बाद से दुखी था। पत्नी व ससुराल वालों ने यहां आकर काफी हंगामा किया था। इसे देखकर आस-पास के काफी लोग भी इकट्ठा हो गए थे। ससुराल वालों ने उसे धमकी दी थी कि या तो प्रॉपर्टी हमारे नाम करा दे, वरना तुझे झूठे केस में फंसा देंगे। अकेले ही डेयरी चलाकर तीनों बच्चों का भरण-पोषण करने वाला कर्मबीर इस हंगामे के चलते समाज में हो रही बदनामी को लेकर अंदर अंदर घुट रहा था। इसी के चलते उसने बच्चों व खुद को खत्म करने का कदम उठाया। इस हादसे से परिवार के साथ ही पूरे गांव के लोग दुखी व हैरान हैं। मृतक कर्मबीर के चचेरे भाई रामकुमार ने पुलिस को बयान दिया कि ससुराल वाले कर्मवीर को प्रताड़ित कर रहे थे। पत्नी भी बच्चों व कर्मवीर को छोड़कर अपने मायके नंगला एंक्लेव चली गई थी। वे अक्सर आकर झगड़ा करते थे। एक सप्ताह पहले भी झगड़ा किया था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि कर्मबीर के बयान पर धौज थाना में बीएनएस की धारा 190, 191, 108 व 308 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर कर्मबीर की पत्नी चंचल उर्फ चंदा, सास बबली, साली ज्योति, पूजा, साले वंश, बुआ सास पूनम व एक अन्य युवक मंजीत के खिलाफ दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:38 IST
तीन बच्चों का गला घोंटकर खुद ने दी जान: एक सप्ताह पहले हुए हंगामे से दुखी था कर्मबीर; पत्नी ने दी थी ये धमकी #CityStates #Faridabad #SubahSamachar