Firozabad News: रिश्ते के चचिय श्वसुर ने महिला के साथ की मारपीट
फिरोजाबाद। लेनदेन के विवाद में एक महिला को परचून विक्रेता ने पीट दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। वहीं महिला की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भाग खड़ा हुआ। घटना मंगलवार की सुबह की है। थाना उत्तर क्षेत्र के रहना निवासी मंजू पत्नी इंद्रपाल सिंह पड़ोस में ही परचून की दुकान करने वाले लटूरी सिंह की दुकान पर घरेलू सामान लेने गई थी। इसी दौरान लेनदेन को लेकर मंजू की परचून विक्रेता के साथ कहासुनी हो गई। इस पर तैैश में आए दुकानदार ने उसे डंडा मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता की चीख पुकार सुन कर घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए। उन्होंने महिला को बचाया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी दुकानदार मौके से भाग गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। पीड़िता के परिजन ने बताया कि दुकानदार रिश्ते में मंजू का चचिया श्वसुर लगता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:45 IST
Firozabad News: रिश्ते के चचिय श्वसुर ने महिला के साथ की मारपीट # #Crime #FirozabadNews #WomanThrashed #ByGrocer #SubahSamachar