Jabalpur News: चलती ट्रेन में ससुर ने दामाद को चाकू से गोदा, उपचार के दौरान हुई मौत

चलती ट्रेन में मामा ससुर ने दामाद को चाकू को गोद दिया। युवक को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान मौत हो गई। जीआरपी ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी मामा ससुर की तलाश प्रारंभ कर दी है। जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत के अनुसार नर्मदापुरम निवासी शैलेंद्र हंडिया उम्र 31 तथा उसका मामा ससुर के साथ सतना भेष में गया था। दोनों सोमवार को ट्रेन क्रमांक 09040 धनबाद-उधना एक्सप्रेस के कोच एस 4 में सवार होकर वापस लौट रहे थे। सिहोरा रोड स्टेशन के आगे गोसलपुर व देवरी स्टेशन के बीच दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान मामा ससुर ने चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ हमला करने प्रारंभ कर दिया। मामा ससुर ने युवक को लगभग दो दर्जन वार किये। जिसके कारण युवक को पेट, छाती, हाथ, पैर सहित शरीर के अन्य अंगों में चोटआई है। ये भी पढ़ें-कटनी गोलीकांड में नया मोड़:आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश, एक के पिता ने फांसी लगाई; इलाके में तनाव चलती ट्रेन में चाकूबाजी की घटना से यात्री में दहशत व हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी। यात्रियों खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे थे। धीमी होने पर आरोपी चलती ट्रेन से उतरकर फरार हो गया। ट्रेन के जबलपुर स्टेशन पर पहुंचतेही युवक को उपचार के लिए तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 16:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur News: चलती ट्रेन में ससुर ने दामाद को चाकू से गोदा, उपचार के दौरान हुई मौत #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #SubahSamachar