Banda News: गाली देने पर पिता की हंसिया से वारकर हत्या
खत्री पहाड़ (बांदा)। शराब के नशे में पिता-पुत्र के बीच गाली-गलौज हो गई। दोनों ही शराब के नशे में धुत थे। पिता का गाली-गलौज करना बेटे को नागवार गुजरा तो उसने वहीं पास में पड़ी हंसिया से ताबड़तोड़ वार करके पिता की हत्या कर दी। इस बीच मां और दो बहनों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुईं। दादा की सूचना पर पुलिस पहुंची और अपनी जीप से घायल को अस्पताल ले गई। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ वारदात में प्रयुक्त हंसिया बरामद की है। गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के राजाराम यादव ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे बेटे बब्बू यादव (40) का नशे में पौत्र अनिल यादव (20) से गाली देने पर विवाद हो गया। दोनों पिता-पुत्रों के बीच लिपटा झपटी हो गई। इस बीच अनिल ने घर में रखे से हंसिया से पिता बब्बू यादव के पेट में वार कर दिया। पिता बब्बू ने खुद को बचाने के लिए अपना दाहिना हाथ आगे किया तो उसका अंगूठा भी कट गया। मौके पर मौजूद बब्बू की पत्नी कारी और उसकी दो छोटी पुत्रियाें ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बब्बू लहूलुहान होकर गिर गया। इस बीच वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जीप से बब्बू को जिला अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजाराम का कहना है कि पुत्र और पौत्र अनिल दोनों शराब के नशे के आदी हैं। आए दिन दोनों में विवाद होता था। बब्बू की पत्नी कारी ने पुत्र अनिल के खिलाफ गिरवां थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटनास्थल पर सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी और गिरवां थाना इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने जांच की। फोटो- 15 बब्बू यादव। स्रोत- परिजन। फोटो- 15 बब्बू यादव। स्रोत- परिजन।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:21 IST
Banda News: गाली देने पर पिता की हंसिया से वारकर हत्या #FatherKilledByStabbingHimWithSickleForAbusingHim #KhatriPahad #Banda #Girwan #Kajipur #Naraini #Crime #Murder #FamilyDispute #DomesticViolence #AlcoholAbuse #PoliceInvestigation #Arrest #WeaponRecovery #RuralNews #LawAndOrder #UttarPradesh #SubahSamachar