ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी को जिंदा बोरी में बंदकर तालाब में फेंका, खूब बहाए घड़ियाली आंसू, ऐसे खुला खौफनाक राज
शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को जिंदा बोरी में बंदकर तालाब में फेंक दिया। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता 15 दिन तक बेटी के लापता होने का नाटक करता रहा। जब उसकी लाश मिली तो खूब रोया। तब किसी को शक भी नहीं था कि पिता ही बेटी का हत्यारा होगा। पुलिस ने शुक्रवार को अर्चना हत्याकांड का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए। पुलिस के मुताबिक अर्चना की हत्या उसके पिता सुखलाल ने की थी। खेत में युवक के साथ बेटी को देखने के बाद सुखलाल ने साजिश रची। उसने बेटी की पिटाई की। कई दिन तक कमरे में बेटी को बंद रखा। 21 जनवरी को उसके सिर पर ईंट मार दी, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद रात में उसे बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 08:51 IST
ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी को जिंदा बोरी में बंदकर तालाब में फेंका, खूब बहाए घड़ियाली आंसू, ऐसे खुला खौफनाक राज #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #OwnerKilling #Murder #Lci1 #SubahSamachar