UP: प्रेमी से बात कर रही थी नाबालिग बेटी, बाप ने कृपाण से गला काटकर मार डाला; परिवार ने तीन घंटे छिपाए रखा राज

शाहजहांपुर के परौर थाना इलाके के गांव गढ़ी में झूठी आन की खातिर बेटी की हत्या करने का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह प्रेमी से फोन पर बात करते देख नाराज पिता ने कृपाण से गले पर कई वार कर नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। उसके भाई ने भतीजी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परौर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी भूपेंद्र सिंह पहले दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। वहां उसकी बेटी (16) के एक युवक से प्रेम संबंध हो गए। दोनों में नजदीकियां बढ़ते देख कुछ समय पहले भूपेंद्र परिवार समेत गांव लौट आया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2025, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: प्रेमी से बात कर रही थी नाबालिग बेटी, बाप ने कृपाण से गला काटकर मार डाला; परिवार ने तीन घंटे छिपाए रखा राज #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #UttarPradesh #OwnerKilling #ShahjahanpurMurder #MurderInShahjahanpur #SubahSamachar