UP: 'हम तुम्हारी औलाद नहीं... तुम हमारे बाप नहीं', ये शब्द सुन खौल गया खून, पिता ने नाबालिग बेटी को इसलिए मारा
शाहजहांपुर के रोजा के सुतनेरा गांव में मंगलवार की सुबह नूर मोहम्मद ने बेटी रूबी को डंडे से पीटकर मार डाला। बहू सलमा ने बताया कि वह कपड़े धोने के लिए गई हुई थी। जब लौटी तो देखा कि ससुर के हाथ में डंडा था। उनसे कहा कि यह क्या कर दिया। ससुर ने जवाब दिया कि हमने जो किया अच्छा किया, तुम्हारा कुछ नहीं होगा। इस घटना से तुम लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। बोले-हम लोगों से चिल्ला-चिल्लाकर कह देंगे रूबी को हमने मारा है। हत्या के बाद सलमा ने पुलिस को बताया कि ननद रूबी की आदतें काफी गलत थीं। वह पिता से कहती थी हम तुम्हारी औलाद नहीं, तुम हमारे बाप नहीं। जो भी दिल करेगा, हम वही करेंगे। ननद दिल्ली में रहकर अरमान नाम के युवक से बात करती थी। शादी की जिद करने पर पति ने उसकी शादी, उसके प्रेमी के साथ तय कर दी थी, लेकिन ससुर की मर्जी नहीं थी। रिश्ता तय होने के बाद भी वह कई लोगों से बात करती थी, जो ठीक नहीं था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 12:46 IST
UP: 'हम तुम्हारी औलाद नहीं... तुम हमारे बाप नहीं', ये शब्द सुन खौल गया खून, पिता ने नाबालिग बेटी को इसलिए मारा #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #UttarPradesh #ShahjahanpurMurder #MurderInShahjahanpur #SubahSamachar
