Rewari News: पिता ने की दो वर्षीय बेटे की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसीभिवाड़ी। तिजारा कस्बे के रामनगर गांव में साजिद ने अपने दो वर्षीय मासूम बेटे अरहान की हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी कुल्हाड़ी से घायल कर लिया। घायल के ताऊ इस्माइल ने जेरोली थाने में मामला दर्ज करवाया है।तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल की जांच की। एफएसएल टीम भी बुलाई गई। जांच में पता चला है कि साजिद ने अपने बेटे को एक कमरे में बंद कर उसके सिर को दीवार से बार-बार पटक कर हत्या की है। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से खुद पर वार कर घायल कर लिया। साजिद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि साजिद एक गुस्सैल और हिंसक स्वभाव का व्यक्ति है। वह पहले भी मामूली बात पर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर चुका है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की असल वजह जानने के लिए साजिद से पूछताछ उसकी हालत स्थिर होने के बाद ही हो सकेगी।पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। घायल साजिद की पत्नी वकीला ने बताया कि वह अपनी मां उस्मानी के साथ घर के आंगन में खाट पर लेटी हुई थी। अचानक उसके पति उसके 2 साल के बेटे को लेकर कमरे में चला गया और अंदर से कुंडी लगा ली। इसी दौरान उसने बच्चे की हत्या कर दी। काफी शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में एक साइड में उसका दो वर्षीय बेटा पड़ा था। वहीं लहूलुहान हालत पति एक तरफ पड़े हुए थे। दोनों को तिजारा अस्पताल में भर्ती कराया जहां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:22 IST
Rewari News: पिता ने की दो वर्षीय बेटे की हत्या #FatherKillsTwo-year-oldSon #Bhiwadi #Tijara #Ramnagar #Jeroli #Jaipur #Crime #ChildMurder #DomesticViolence #PoliceInvestigation #ForensicInvestigation #FamilyTragedy #PsychologicalIssues #PublicOutrage #RuralRajasthan #LawAndOrder #SubahSamachar