Noida News: 4 माह में खोया दूसरा बेटा पिता के दर्द की नहीं इंतहा
डालनवाला थानाक्षेत्र के डीएल रोड पर जिस युवक शुभम की चाकू से गोदकर हत्या की गई उसका बड़ा भाई चार महीने पहले करंट लगने से खत्म हो गया था। चार महीने में दो जवान बेटों को खोने वाले माता-पिता शनिवार को बिजनौर से देहरादून पहुंचे। वे नालापानी चौकी में पथराई आंखों से पुलिस कार्रवाई पूरी कर रहे थे। पिता सिर्फ इतना कह पाए कि वह चार महीने में अपने दूसरे बेटे के शव को कंधा देने जा रहे हैं। एक बाप के लिए इससे बड़ा दर्द क्या होगा।उनके बेटे शुभम की शुक्रवार शाम पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने धारदार हथियार से सरेराह हत्या कर दी थी। वह डीएल रोड पर भाई के साथ किराये पर रहता था। उसके पिता स्वराज सिंह और मां बिजनौर में रहते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद रात को पत्नी के साथ देहरादून के लिए चले। सुबह पुलिस चौकी पहुंचने के बाद पुलिस कार्रवाई पूरी कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की किसी से रंजिश नहीं थी। उन्हें तो बस यह पता था कि उनका बेटा देहरादून के एक मॉल में हुक्का बार में काम कर रहा था। अब उन्हें तीसरे बेटे की चिंता सता रही है जो उनका आखिरी सहारा है। वारदात के समय वह घर पर नहीं था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:34 IST
Noida News: 4 माह में खोया दूसरा बेटा पिता के दर्द की नहीं इंतहा #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar