Jhansi News: बेटी को परेशान करने से रोका तो सिर कुचलकर पिता को मार डाला
झांसी। प्रेमनगर थाना इलाके में एक पिता ने आए दिन उसकी बेटी को परेशान करने वाले युवक तो टोका तो खुन्नस में आए युवक ने सिर कुचलकर लड़की के पिता की हत्या कर दी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। रेलवे कॉलोनी के आउट हाउस में लक्ष्मण रायकवार (55) अकेले रहता था। वर्तमान में उनकी पत्नी व छह बच्चे दिल्ली में रहते हैं। रविवार को उनका बेटा सुमित झांसी आया था। घर में आटा नहीं था, इस पर लक्ष्मण शाम को पास में ही रहने वाली अपनी बहन मीना के यहां आटा लेने गया था। वह रात नौ बजे बहन के घर से निकला। इसके बाद उसका पता नहीं चला। सुबह उसकी लाश रेलवे कॉलोनी में काठ के पुल के पास पड़े होने की सूचना मिली। पास में ही उसकी साइकिल भी पड़ी हुई थी। सूचना पाकर डीआईजी व एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। डॉग स्क्वॉड ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। शाम को मृतक के बेटे सुमित की तहरीर पर पुलिस ने खुशीपुरा निवासी युवक आकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। बेटे ने बताया कि जब उसका परिवार झांसी में रहता था, तब आकाश उसकी बहन को परेशान करता था। आए दिन धमकी देता था। कई बार उसकी रिपोर्ट थाने में भी दर्ज कराई गई, लेकिन वह नहीं सुधरा। पिता ने भी उसे कई बार टोका था, इससे वह खुन्नस रखने लगा था। बेटे ने आकाश पर ही पिता की हत्या का शक जताया। प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि आरोपी को हिरासत ले लिया गया है। घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। ज्यादा चल-फिर नहीं पाता था लक्ष्मणलक्ष्मण रायकवार छोटा-मोटा काम करता था। इससे परिवार का गुजारा नहीं हो पाता था। इस पर परिवार के सभी सदस्य दिल्ली चले गए थे और वहां एक प्लास्टिक फैक्टरी में काम करने लगे थे। लक्ष्मण का आठ महीने पहले एक्सीडेंट हो गया था। इससे उसका एक पैर खराब हो गया था, जिससे वह ज्यादा चल-फिर नहीं पाता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 21:39 IST
Jhansi News: बेटी को परेशान करने से रोका तो सिर कुचलकर पिता को मार डाला #PremNagarMurder #DaughterFatherMurder #SubahSamachar