Prayagraj News : पिता ने कुल्हाड़ी से गला काटकर की बेटे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोरांव थाना क्षेत्र के अहिबीपुर गांव में रविवार रात पिता पुत्र के बीच हुए विवाद के बाद सोते समय पिता ने बेटे की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पिता को कुल्हाड़ी के साथ दबोच लिया। सोरांव थाना क्षेत्र अहिबीपुर गांव निवासी लालजी यादव उर्फ बहराइच खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं । रविवार रात बेटा विनोद कुमार यादव (27) से घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। पत्नी फूला देवी एवं बेटी अचन ने समझा बुझा कर इसी तरह मामला शांत कराया। देर रात बेटा विनोद कुमार यादव कमरे में सो रहा था। इसी दौरान पिता लालजी यादव ने पत्नी फूला देवी एवं बेटी अंचन को कमरे के अंदर बंद कर विनोद की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। पत्नी और बेटी को धमकी दिया कि मुंह खोलने पर दोनों की हत्या कर दूंगा। पड़ोसियों की माने तो नशे में धुत्त लालजी यादव हत्या के बाद कुल्हाड़ी लेकर घर के अंदर टहल रहा था। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने आरोपी पिता लालजी यादव को कुल्हाड़ी के साथ दबोच कर थाने ले गए। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक विनोद कुमार यादव तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। विनोद कुमार मुंबई में प्राइवेट काम करता था। एक पखवारा पूर्व गांव आया है। विनोद कुमार की शादी नहीं हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 09:38 IST
Prayagraj News : पिता ने कुल्हाड़ी से गला काटकर की बेटे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार #CityStates #Prayagraj #CrimeNews #SoraonPolceStation #PrayagrajNews #SubahSamachar