Haryana Crime: दो साल के मासूम की पिता ने की हत्या, दीवार से पटका सिर, फिर खुद पर कुल्हाड़ी से किया वार

तिजारा कस्बे के रामनगर गांव में साजिद ने अपने दो वर्षीय मासूम बेटे अरहान की हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी कुल्हाड़ी से घायल कर लिया। घायल के ताऊ इस्माइल ने जेरोली थाने में मामला दर्ज करवाया है। तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल की जांच की। एफएसएल टीम भी बुलाई गई। दीवार से पटका मासूम का सिर जांच में पता चला है कि साजिद ने अपने बेटे को एक कमरे में बंद कर उसके सिर को दीवार से पटक कर हत्या की है। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से खुद पर वार लिया। साजिद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Crime: दो साल के मासूम की पिता ने की हत्या, दीवार से पटका सिर, फिर खुद पर कुल्हाड़ी से किया वार #CityStates #Rewari #Haryana #FatherMurderdHisSon #HaryanaCrime #RewariCrimeNews #SubahSamachar