Kanpur News: दुष्कर्म का मुकदमा वापस न लेने पर पिता की हत्या

बांदा/खप्टिहा कलां। बेटी से हुए दुष्कर्म का मुकदमा वापस न लेने पर आरोपियों ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव जंगल में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना पैलानी थानाक्षेत्र के एक गांव की है। छोटे भाई ने बताया कि हत्यारोपियों ने अक्टूबर माह में मृतक की बेटी से दुष्कर्म किया था। कोर्ट के आदेश पर दो नामजद और एक अज्ञात पर पॉक्सो व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी पक्ष 15 दिन से मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। भाई के मुताबिक, शुक्रवार शाम को आरोपी वादी पिता को घर से बुलाकर ले गए। काफी देर तक जब भाई वापस नहीं लौटा तो वह उनकी तलाश में निकल गया। जंगल में भाई का शव पड़ा मिला। भाई का आरोप है कि एक आरोपी घर से बुलाकर ले गया था। गांव से 200 मीटर दूर उसने अपने अन्य साथियों के साथ गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक की मां की तहरीर देकर पुलिस ने आरोपी बलराम पाल, प्रेमचंद्र पाल उर्फ बंदर, भारत और विनोद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, घटनास्थल का देर रात एसपी अभिनंदन, अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने मुआयना किया। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने साक्ष्य जुटाए। गांव में पुलिस बल तैनात किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur News: दुष्कर्म का मुकदमा वापस न लेने पर पिता की हत्या #Murder #Farmer #BandaCrimeNews #SubahSamachar