Amritsar News: बेटी की छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या, आरोपियों ने किया तेजधार हथियारों से हमला

-अबोहर के गांव भंगाला में घटना, मकान के बाहर कातिलाना हमला, आरोपी भागा---अबोहर। गांव भंगाला में रविवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पिता बलकार सिंह की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक पिछले कुछ समय से लड़की को परेशान कर रहा था। बार-बार रोकने पर पिता के खिलाफ युवक और उसका परिवार बदला लेने के इरादे से घर के निकट घात लगाकर हमला कर दिया।जानकारी के अनुसार, आरोपी मनजिंदर सिंह उर्फ मनी अपने भाई तरसेम सिंह, पिता चंद सिंह और अन्य सहयोगियों के साथ बलकार सिंह को घेरकर तेजधार हथियारों से हमला किया। इस हमले में बलकार सिंह मौके पर ही घायल होकर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पत्नी चरनजीत कौर की शिकायत पर आरोपी परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है।परिवार और गांव में शोकबलकार सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था और वह दो बेटों व एक बेटी का पिता था। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और रोष का माहौल है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: बेटी की छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या, आरोपियों ने किया तेजधार हथियारों से हमला #FatherMurderedForProtestingAgainstMolestationOfDaughter #AccusedAttackedWithSharpWeapons #SubahSamachar