Noida News: पिता ने पुलिस को उपलब्ध कराई बीटेक छात्र की व्हाट्सएप चैट

निजी विश्वविद्यालय के बीटेक छात्र की आत्महत्या का मामलामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के बीटेक छात्र शिवम डे की आत्महत्या के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए मृतक के पिता रविवार को नॉलेज पार्क कोतवाली पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस को युवक के मोबाइल की व्हाट्सएप चैट उपलब्ध कराई।छात्र के पिता कार्तिक चंद्र डे ने बताया कि बिहार के गया में पिंड दान और अन्य संस्कारों की प्रक्रिया के बाद रविवार को कोतवाली पहुंचकर मामले में हो रही कार्रवाई के बारे में जाना। साथ ही पुत्र के मोबाइल से मिली व्हाट्सएप चैट के बारे में जानकारी दी। चैट से पुलिस को मामले से जुड़ी कई अहम बातें पता लग सकती है। इसके साथ ही हॉस्टल की सीसीटीवी की मांग की। पुलिस ने कहां है कि जांच चल रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद विश्वविद्यालय को मेल कर जवाब मांगा गया था लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। यह है मामलाशारदा विश्वविद्यालय के छात्र ने नॉलेज पार्क स्थित एक प्राइवेट एचएमआर बॉयज हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से बरामद सुसाइड नोट में छात्र ने खुद को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं परिजनों का आरोप है कि बैक आने की वजह से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुछ छात्र शिवम को तंग करते थे जिससे उसने विवि जाना छोड़ दिया था। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शारदा विश्वविद्यालय प्रशासन और अज्ञात छात्रों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पिता ने पुलिस को उपलब्ध कराई बीटेक छात्र की व्हाट्सएप चैट #FatherProvidedTheWhatsAppChatOfTheB.TechStudentToThePolice #SubahSamachar