फर्जीवाड़ा: निजी स्कूल संचालक ने हड़पी आरटीई की धनराशि, पिता ने बच्चों संग बीएसए कार्यालय पर दिया धरना

शाहजहांपुर के कलान के एक निजी स्कूल में आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत दाखिले में फर्जीवाड़ा के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद भी कार्रवाई सुस्त पड़ी है। मंगलवार को पीड़ित कमलेश कुमार ने बच्चों के साथ बीएसए कार्यालय से कलक्ट्रेट तक चक्कर लगाए। कहीं से रास्ता नहीं मिलने पर बीएसए कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया। कलान कस्बे के कमलेश ने अधिकारियों को पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी सीटू देवी, बेटा दीपक, अविनाश व अन्य बच्चे कलान के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। आरोप लगाया था कि स्कूल के संरक्षक ने आरटीई के धनराशि में हेरफेर कर गबन कर लिया। बच्चों के स्थान पर अपने परिजन का खाता लगाकर धनराशि हड़प ली। स्कूल पर नहीं हुई कार्रवाई बीएसए कार्यालय पर धरना देने के बाद बीएसए दिव्या गुप्ता ने बीईओ की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच कराई थी। कार्रवाई नहीं होने पर कमलेश ने बच्चों के साथ बीएसए कार्यालय पर धरना दिया था। तब जांच ने तेजी पकड़ी और स्कूल संचालक को नोटिस भेजा गया है। स्कूल पर कार्रवाई नहीं होने पर कमलेश मंगलवार को फिर बच्चों के साथ बीएसए कार्यालय पहुंच गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फर्जीवाड़ा: निजी स्कूल संचालक ने हड़पी आरटीई की धनराशि, पिता ने बच्चों संग बीएसए कार्यालय पर दिया धरना #CityStates #Shahjahanpur #Rte #Admission #Students #SubahSamachar