Kasganj: बेरहम पिता ने अपने चार मासूम बच्चों को नहर में फेंका, बाउंड्री पर बैठने को कहा और दे दिया धक्का
कासगंज में बेरहम पिता ने अपने ही चार बच्चों को नहर में फेंककर मारने की कोशिश की। इस दौरान तीन बच्चे तो सकुशल बाहर निकल आए, लेकिन एक बच्ची नहीं निकल पाई। चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मामला अमांपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर हुंडा गांव का है। गांव निवासी पुष्पेंद्र (40) ने अपने ही बच्चों की जान लेने की कोशिश की। बताया गया कि पुष्पेंद्र की पत्नी कमलेश देवता पूजन के लिए सुबह अपने मायके गई थी। बच्चे घर पर अकेले थे। दोपहर 12 बजे के बाद पिता घर पर पहुंचा। उसने बच्चों को नानी के घर ले जाने की बात कही। नानी के घर जाने की खुशी में बच्चे जल्दी-जल्दी तैयार हो गए। सबसे बड़े बेटे सोनू (13) ने अपनी बहन प्रभा (12), काजल (8) और हेमलता (5) को तैयार किया। चारो बच्चों को लेकर पुष्पेंद्र टेंपो में बैठक कर सहावर थाना क्षेत्र के खितौली की पुलिया पर पहुंचा। बच्चों ने बताया कि पुलिया पर पिता हम सभी को लेकर उतर गए। इसके बाद हम सबको पुल की बाउंड्री पर बैठने को कहा। हम लोग बैठ गए तो चारों लोगों को धक्का देकर पानी में गिरा दिया। इसके बाद वहां से भाग गया। बेटा सोनू जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर नहर से निकला। इसी समय प्रभा भी खुद को पानी से बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी। सोनू ने देखा तो उसने अपनी छोटी बहन हेमलता को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों की मदद से प्रभा भी बाहर आ गई। हालांकि काजल को प्रभा नहीं निकाल पाई। इसके बाद बच्चों ने चीखपुकार मचाना शुरू कर दिया। चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने भी लापता काजल को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर सहावर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस गोताखोरों की मदद से काजल की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी पिता पुष्पेंद्र को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि पिता नशे का आदी है। वह शराब के अलावा गांजा, सुल्फा का नशा करता है। नशे की स्थिति में ही उसने अपने चारों बच्चों को नहर में धकेल दिया। तीन बच्चे सकुशल बाहर निकल आए हैं। जबकि एक बालिका लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 18:53 IST
Kasganj: बेरहम पिता ने अपने चार मासूम बच्चों को नहर में फेंका, बाउंड्री पर बैठने को कहा और दे दिया धक्का #CityStates #Kasganj #KasganjPolice #AmanpurThana #SahavarThana #SubahSamachar