Rohtak News: पिता ने कर्ज लेकर बेटी के सपनों को दी उड़ान... गरीबी से लड़कर भारोत्तोलन में नाम चमका रही पायल
संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। कहावत है हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है लेकिन यहां एक बेटी के सपनों काे उसके पिता ने उड़ान दी है। चार साल पहले जिले के मोरखेड़ी गांव की बेटी पायल ने भारोत्तोलन में खेलना शुरू किया। यह शुरुआत किसी बड़े स्टेडियम या अकादमी से नहीं बल्कि अपने गांव के स्कूल में खेल रहे बच्चों को देखकर की। पायल के पिता सतीश श्रमिक और मां पुष्पा गृहिणी हैं। जब पायल ने खेलने की इच्छा जताई, तब परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन पिता सतीश ने अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए कर्ज लेकर उसे खेलने का मौका दिया। आज भी पायल का परिवार संघर्ष कर रहा है लेकिन उनका दृढ़ संकल्प और पिता की प्रेरणा उन्हें आगे बढ़ने की हिम्मत देता है। पायल राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तीन स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक जीत चुकी है।पायल की उपलब्धियांवर्ष 2023 में नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। वर्ष 2023-24 में यूथ खेलो इंडिया में कांस्य पदक और यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। 2024 एशियन यूथ प्रतियोगिता में स्वर्ण व एशियन जूनियर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। अगस्त में गुजरात में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:07 IST
Rohtak News: पिता ने कर्ज लेकर बेटी के सपनों को दी उड़ान... गरीबी से लड़कर भारोत्तोलन में नाम चमका रही पायल #FatherTookLoanToGiveWingsToDaughter'sDreams...PayalIsFightingPovertyAndMakingHerNameShineInWeightlifting #SubahSamachar