Meerut News: संशोधित पोर्टल पर नहीं दिख रहा पिता का नाम, छात्र की कैसे हो पहचान

सीसीएसयू के समर्थ पोर्टल की खामियां बनी छात्रों की मुसीबत, विषय चयन का काम प्रभावितसेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने प्रवेश समन्वयक व परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखाविषय चयन की तिथि बढ़ाने की मांगसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित सैकड़ों कॉलेजों में समर्थ पोर्टल पर विषय चयन का काम पूरी तरह ठप हो गया है। तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से कॉलेज न तो छात्रों की लिस्ट डाउनलोड कर पा रहे हैं, और न ही गलत विषय को सुधार पा रहे हैं। पोर्टल पर सिर्फ छात्र का नाम और एनरोलमेंट नंबर दिख रहा है, पिता का नाम नहीं। ऐसे में एक ही नाम वाले दर्जनों छात्रों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। निर्धारित समय सीमा खत्म होने में अब चंद दिन बाकी हैं, लेकिन ज्यादातर कॉलेज अभी तक विषय आवंटन शुरू भी नहीं कर पाए हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने कुलपति के नाम प्रवेश समन्वयक व परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर तत्काल समाधान और विषय चयन की तिथि को कम से कम 15 दिन बढ़ाने की मांग की है। पत्र में फोरम के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. आनंद सिंह ने आवेदन करते समय आ रही दिक्कतों को बताया है। संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट एडवोकेट नितिन यादव ने कहा की लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है यदि समय पर विषय आवंटन नहीं हुआ तो पूरा सत्र बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो छात्र सड़क पर उतरेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पत्र मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि समर्थ पोर्टल की तकनीकी टीम से तुरंत संपर्क किया जा रहा है। कॉलेज प्राचार्य भी लगातार कुलपति कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन में तारीख बढ़ाने पर अंतिम फैसला हो सकता है।छात्रों को यह आ रही हैं मुश्किलेंइसमें बताया है कि समस्या विषय चयन के बाद छात्रों की पूरी लिस्ट डाउनलोड करने का विकल्प ही काम नहीं कर रहा, जिससे कॉलेज यह पता नहीं लगा पा रहे कि सभी छात्रों को सही विषय मिला या नहीं। गलती से चुना गया विषय बदलने की कोई सुविधा नहीं है। अपडेट कोर्स का बटन दबाने पर भी कुछ नहीं होता है। कई कॉलेजों में प्रवेश के समय कन्फर्म की गई छात्र संख्या से 30-40 फीसदी तक कम नाम पोर्टल पर दिख रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 18:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: संशोधित पोर्टल पर नहीं दिख रहा पिता का नाम, छात्र की कैसे हो पहचान #Father'sNameIsNotVisibleOnThePortal #HowToIdentifyTheStudent #SubahSamachar