Kannauj News: एचटी लाइन में फॉल्ट, 10 गांव की बत्ती गुल

तालग्राम। ठंड बढ़ने ही बिजली की खपत भी बढ़ गई। इससे हाईटेंशन लाइन में लोकल फॉल्ट शुरू हो गए। मंगलवार की रात अमोलर उपकेंद्र के दलापुर्वा फीडर की हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हो गया। इससे 10 गांव में आपूर्ति ठप हो गई। लोकल फॉल्ट से बरगांवा, ऊंचा, कुडरी, तेरारब्बू, भवनियापुर, राजापुर्वा, बिदीपुर्वा आदि 10 गांव में बिजली गुल हो गई। बरगांवा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि एक तो बिजली की लाइनें काफी पुरानी है। इसके अलावा लोड पड़ने के साथ बिजली गुल होना आम हो गया है। भवनियापुर निवासी नरेंद्र कुमार का कहना है अब सर्दी बढ़ने के साथ बिजली भी नखरे दिखा रही है। दिन तो कभी रात में काफी काफी देर बिजली गुल हो रही है। एसडीओ अनुभव श्रीवास्तव का कहना है कि कोहरा में लाइनों में फॉल्ट के कारण समस्या आ रही। फॉल्ट होते ही लाइनमैनों को मौके पर भेजा रहा है। --------------------------चूहे ने गुल की पांच घंटे बिजलीगुरसहायगंज। इनकमिंग मशीन में चूहे ने घुस कर तार कुतर डाले। इससे कस्बे समेत 100 गांवों की बिजली गुल हो गई। किसी प्रकार बिजली कर्मचारियों ने मशीन को खोलकर खराबी ठीक कर आपूर्ति शुरू कराई। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार सुबह 11 बजे इनकमिंग मशीन में चूहा घुस गया। चूहा तार कुतरने लगा। इससे फॉल्ट हो गया। मशीन से धुआं उठने लगा। तत्काल बिजली कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति को बंद की। मशीन की मरम्मत का काम शुरू हुआ। इनकमिंग मशीन में फॉल्ट हो जाने से कस्बा, गांधीनगर, विशंभरपुर, समधन, जलालाबाद आदि 100 गांवों की बिजली गुल हो गई। जेई विकास कुमार मौके पर पहुंचे और बिजली कर्मचारियों की मदद से मशीन को ठीक कराया। इसके बाद शाम चार बजे आपूर्ति बहाल की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: एचटी लाइन में फॉल्ट, 10 गांव की बत्ती गुल #Village #Electric #Falt #Loader #Sdo #SubahSamachar