Panipat News: चैंबरों में लगे बिजली मीटरों में गड़बड़ी, पांच लाख तक आया बिल

- बार एसोसिएशन ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों से की शिकायत माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। बिजली निगम की गड़बड़ी से अधिवक्ताओं के चैंबर में लगे मीटर में ज्यादा बिल आ रहा है। एक-एक माह का बिल 50 हजार से पांच लाख रुपये तक आ गया जिससे अधिवक्ताओं में नाराजगी है। उन्होंने बिजली बोर्ड से मीटर रीडिंग की गड़बड़ी को दुरुस्त करने की मांग की है। वहीं, बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दुहन ने भी इस संबंध में बिजली अधिकारियों से वार्ता की। अधिवक्ताओं के चैंबर में पहले एक कॉमन मीटर लगा था। इसके बाद सभी चैंबर में सब मीटर लगे थे। लेकिन अधिकारियों ने सभी चैंबर में अलग से मीटर लगाने की मांग की थी। इसके बाद बिजली निगम ने चैंबरों में करीब 500 नए कनेक्शन कर मीटर लगाए थे। कुछ दिन पहले बिजली निगम ने अधिवक्ताओं के बिल भेजने शुरू किए। छह अगस्त से 19 सितंबर तक के बिजली बिलों में काफी अनियमितताएं हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि मीटर की गड़बड़ी से उनका बिल इतना आ रहा है। इसमें कुछ तकनीकी खामी है। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को इन सभी मीटरों की जांच करने को कहा। जिस पर निगम के अधिकारियों ने भी जांच कर गड़बड़ी को दुरुस्त करने की बात कही है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दुहन ने बताया कि ज्यादातर मीटरों की रीडिंग और बिलों में गड़बड़ी है। इस संबंध में बिजली निगम के अधिकारियों को को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है। साथ इस गड़बड़ी को दुरुस्त करने को कहा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: चैंबरों में लगे बिजली मीटरों में गड़बड़ी, पांच लाख तक आया बिल #FaultyElectricityMetersInstalledInTheChambers #BillsUpToFiveLakhRupees #SubahSamachar