Faridabad News: ऑटो चालक को अगवा कर सुनसान जगह ले जाकर पीटा
-होडल में मारपीट और धमकाने का मामला, आरोपी पर अवैध हथियार रखने का भी आरोपहोडल। थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी निवासी एक ऑटो चालक के साथ दो युवकों ने मारपीट कर दी। आरोपियों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर बेरहमी से पीटा। थाना प्रभारी सोमपाल ने बताया कि पीड़ित नीरज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पेशे से ऑटो चलाता है और रोजाना सवारियों को लेकर होडल से आसपास के इलाकों में जाता है। घटना वाले दिन वह किसी घरेलू कार्य से जा रहा था कि पड़ोस में रहने वाला युवक रोहतास ने उसे देखकर गालियां देने लगा। इस दाैरान उसका एक साथी भी वहां आ पहुंचा और दोनों ने मिलकर नीरज को पीछे से पकड़ लिया। आरोपी उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सौंध गांव की ओर एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। नीरज ने आरोप लगाया कि आरोपी रोहतास और उसका साथी अवैध हथियार रखते हैं और क्षेत्र में लंबे समय से दबंगई दिखा रहे हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रोहतास और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 18:10 IST
Faridabad News: ऑटो चालक को अगवा कर सुनसान जगह ले जाकर पीटा #Gsfdg #SubahSamachar
