Faridabad News: सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया
पलवल। शुक्रवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड ने सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया। सचिव कर्नल देवेंद्र सिंह ढाका ने मंडलायुक्त संजय जून, एसपी वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार और नगराधीश अप्रतिम सिंह को झंडा बैज पहनाया। अधिकारियों ने स्वेच्छा से सैनिक कोष में अंशदान किया और आमजन से योगदान की अपील की। यह कोष अमर शहीदों, पूर्व सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के लिए स्थापित है। कार्यक्रम में देशभक्ति और वीर जवानों के बलिदान का सम्मान करने का संदेश दिया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 13:05 IST
Faridabad News: सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया #Dsfggsfd #SubahSamachar
