Noida News: जेवर में ईएमआई के विवाद में युवक से मारपीट
यमुना सिटी(संवाद)। जेवर में किस्त जमा न करने को लेकर हुए विवाद में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला चामड़वाड़ा निवासी रामकुमार ने बताया कि 6 नवंबर की शाम एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी उनके घर आए थे। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि जितेंद्र सिंह निवासी बैना रोड ने मासिक किस्त जमा नहीं की है और गारंटर होने के कारण भुगतान का दायित्व उन पर आ रहा है। पीड़ित रामकुमार का कहना है कि इसी बात को स्पष्ट करने के लिए वे उसी शाम करीब 7 बजकर 10 मिनट पर जितेंद्र के घर पहुंचे। आरोप है कि बातचीत के दौरान जितेंद्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच उसके भाई पप्पू और लाल सिंह भी वहां आ गए। तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 21:36 IST
Noida News: जेवर में ईएमआई के विवाद में युवक से मारपीट #Sfdg #SubahSamachar
