Noida News: सोसाइटी, कॉलेज, बाजारों में लावारिस कुत्ते का डर
ग्रेटर नोएडा। शहर के लोगों के लिए लावारिस कुत्ता बड़ा मुद्दा है। अस्पताल परिसर से लेकर कॉमर्शियल स्ट्रीट, ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियां, नॉलेज पार्क के शैक्षिक संस्थानों में लावारिस कुत्ते घूमते हैं। नॉलेज पार्क-3 के निजी शैक्षिक संस्थानों के आगे कुत्तों का जमावड़ा मिला। यहां बच्चे अपना भविष्य बनाने के लिए पहुंचते हैं। कई बार कुत्ते हमला तक इन बच्चों पर कर देते हैं। यही हाल सेक्टर अल्फा, डेल्टा की कॉमर्शियल स्ट्रीट के अलावा सेक्टर ओमेगा के हाइस्ट्रीट बाजार में भी लावारिस कुत्ते घूमते मिले। ग्रेनो वेस्ट की महागुन मंत्रा-2 जेपी पांडेय का कहना है कि कमोबेश सभी सोसाइटी के अंदर लावारिस कुत्ते घूमते मिलेंगे। हर दूसरे-तीसरे दिन किसी न किसी पर हमला करने की घटनाएं भी सामने आती हैं। प्राधिकरण से भी मांग की कि इनका कुछ समाधान करें लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शेल्टर होम बनाने की कवायद तो शुरू की लेकिन अभी इसके लिए अभी एजेंसी को फाइनल किया जाना है। अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद ही शेल्टर होम के विकास का काम शुरू हो सकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:14 IST
Noida News: सोसाइटी, कॉलेज, बाजारों में लावारिस कुत्ते का डर #FearOfStrayDogsInSocieties #CollegesAndMarkets #SubahSamachar
