Ambedkar Nagar News: रैन बसेरे में दावत, जेई बर्खास्त
अंबेडकरनगर। नगर क्षेत्र अकबरपुर के मोहसिनपुर मंसूरपुर स्थित रैन बसेरे में बुधवार देर रात कर्मचारी दावत उड़ाते मिले। मौके पर पहुंचे डीएम से रैन बसेरे में रह रहे कुछ लोगों ने कर्मचारियों द्वारा नॉनवेज बनाए जाने की शिकायत की।डीएम के निर्देश पर डूडा में तैनात आउटसोर्सिंग के अवर अभियंता को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई जबकि रैन बसेरे की केयर टेकर संस्था को काली सूची में डालने का निर्णय लिया गया।रैन बसेरों का निरीक्षण करने निकले डीएम सैमुअल पॉल एन बुधवार रात मोहसिनपुर मंसूरपुर पहुंचे तो वहां रह रहे कुछ लोगों ने शिकायत की कि यहां तैनात कर्मचारी नॉनवेज की दावत कर रहे हैं। शराब परोसने की भी शिकायत हुई।डीएम ने इस पर एक कक्ष में छापा मारा तो वहां कर्मचारी नॉनवेज की दावत उड़ाते पाए गए। शराब तो मौके पर नहीं मिली लेकिन डीएम ने नियमों का उल्लंघन करने आदि में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला नगरीय विकास अभिकरण के प्रभारी मोहनलाल गुप्त ने बताया कि वहां मिले आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स हाइटेक बिल्डर्स के अवर अभियंता संदीप को बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए संबंधित संस्था को पत्र भेज दिया गया।इसके साथ ही रैन बसेरे की देखभाल करने वाली संस्था हेल्पिंग यूथ को काली सूची में डालने का निर्णय लिया गया। दावत उड़ाने और नियमों का उल्लंघन करने में उसके भी दो कर्मचारी शेरअली व आदित्य शुक्ला शामिल थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 23:36 IST
Ambedkar Nagar News: रैन बसेरे में दावत, जेई बर्खास्त #NightShelter #JE #SubahSamachar