Top-selling cars: एसयूवी बनी लोगों की पहली पसंद, हैचबैक की बिक्री हुई कम, जाने टॉप 10 कारों के आंकड़े
अक्तूबर 2025 में भारत के कार बाजार में एसयूवी सेगमेंट ने फिर जलवा दिखावा। इसी के साथ टाटा नेक्सॉन लगातार दूसरे महीने देश की नंबर वन बिकने वाली कार बनी। टाटा नेक्सॉन ने लगातार दूसरे महीने भी बिक्री चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। ये अक्तूबर में 22,083 यूनिट्स के रिकॉर्ड के साथ बिकी। इसकी सफलता के पीछे इसका विविध पावरट्रेन (पेट्रोल, डीज़ल, सीएनजी और ईवी) और हाल के डिज़ाइन अपडेट्स हैं, जो इसे शहरी और ऑफ-रोड दोनों ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाते हैं। दूसरा स्थान मारुति सुजुकी डिजायर ने प्राप्त किया। यह 20,791 यूनिट्स के साथ बिकी। इसकी लोकप्रियता का कारण फ्लीट और पर्सनल सेगमेंट दोनों में मजबूत मांग है। वहीं, एर्टिगा (20,087 यूनिट्स) ने देश की पसंदीदा एमपीवी के रूप में अपनी स्थिति और मजबूत की। खासतौर पर बड़े परिवारों और टैक्सी फ्लीट्स में। ये भी पढ़े- Two-Wheeler Sales:अक्तूबर 2025 में टू-व्हीलर की रिकॉर्ड बिक्री, जानें किसकी रही कितनी हिस्सेदारी वैगनआर (18,970 यूनिट्स) ने चौथे स्थान पर रहते हुए अपनी विश्वसनीयता और किफायती रखरखाव का प्रदर्शन किया। ह्यूंडई क्रेटा (18,381 यूनिट्स) ने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में लगातार अपनी पकड़ बनाए रखी। महिंद्रा स्कॉर्पियो, जिसमें स्कॉर्पियो-एनऔर क्लासिक दोनों मॉडल शामिल हैं। इसने 17,880 यूनिट्स के साथ दमदार वापसी की। वहीं, मारुति फ्रॉन्क्स (17,003 यूनिट्स) और बलेनो (16,873 यूनिट्स) ने युवा ग्राहकों में अपनी लोकप्रियता बनाए रखी।टाटा पंच (16,810 यूनिट्स) ने माइक्रो एसयूवी कैटेगरी में अपना वर्चस्व कायम रखा, जबकि स्विफ्ट (15,542 यूनिट्स) टॉप-10 की सूची को पूरा करती दिखी। ये भी पढ़े- FADA:अक्तूबर में ईवी की तेज रफ्तार, पैसेंजर और कमर्शियल वाहन ने दिखाई सबसे ज्यादा ग्रोथ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 15:38 IST
Top-selling cars: एसयूवी बनी लोगों की पहली पसंद, हैचबैक की बिक्री हुई कम, जाने टॉप 10 कारों के आंकड़े #Automobiles #National #CarMarketReport #CarTrendsOctober #BestSuvsIndia #CarSales2025 #AutoNewsIndia #SubahSamachar
