February Durga Ashtami 2025: मासिक दुर्गाष्टमी आज, नोट कर लें पूजा विधि और नियम

Masik Durgashtami 2025: आज यानी 05 फरवरी को मासिक दुर्गाष्टमी है। हिंदू धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का विशेष आध्यात्मिक महत्व है। हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को यह शुभ दिन आता है, जिसे देवी दुर्गा की आराधना के लिए समर्पित किया गया है। इस दिन भक्त मां दुर्गा का पूजन एवं व्रत करते हैं, जिससे उनकी कृपा प्राप्त होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखने और विधिपूर्वक पूजा करने से जीवन की कठिनाइयाँ दूर होती हैं। देवी दुर्गा की कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। इस माह में दुर्गाष्टमी व्रत की सही तिथि को लेकर कुछ लोगों में भ्रम हो सकता है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि इस बार 5 फरवरी की देर रात 2:30 बजे प्रारंभ होकर 6 फरवरी की रात 12:35 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत आज रखा जाएगा। February Pradosh Vrat 2025:फरवरी में कब है प्रदोष व्रत जानें तिथि और शुभ मुहूर्त Jaya Ekadashi 2025:जया एकादशी के दिन नहीं खानी चाहिए ये चीजें, मिल सकते हैं अशुभ फल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 04, 2025, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




February Durga Ashtami 2025: मासिक दुर्गाष्टमी आज, नोट कर लें पूजा विधि और नियम #Festivals #National #FebruaryDurgaAshtami2025 #FebruaryDurgaAshtamiDate #FebruaryDurgaAshtamiDateTime #SubahSamachar