Meerut News: छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ा, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कालोनी में छेड़छाड़ से परेशान एक किशोरी ने घर से निकलना बंद कर दिया और कोचिंग जाना भी छोड़ दिया है। छात्रा का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों ने मेडिकल थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है लेकिन वह फरार है।छात्रा ने बताया कि वह शास्त्रीनगर में कोचिंग के लिए जाती है। घर से निकलते ही हर्ष नामक एक युवक उसका पीछा करने लगता है और तंज कसता है। वह दोस्ती करने का दबाव बना रहा है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता है। परिजनों को भी गोली मारने की धमकी दी गई है जिससे छात्रा डरी हुई है। छात्रा का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा से शिकायत के बाद उन्होंने मेडिकल पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। मेडिकल थाना पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ा, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी #FedUpWithHarassment #StudentStopsAttendingCoachingClasses #PoliceRegisterFIR #SubahSamachar