FBI: एफबीआई ने खोली ड्रैगन की पोल, न्यूयॉर्क में मारा चीन के गुप्त पुलिस स्टेशन पर छापा
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दोबारा सत्ता में आने के बाद ड्रैगन को लगा था कि वह दुनियाभर में अपने प्रभाव का विस्तार कर लेगा, लेकिन उसकी यह योजना ध्वस्त होती नजर आ रही है। दरअसल, अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने चीनी सरकार द्वारा अनधिकृत पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाने के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में एफबीआई ने न्यूयॉर्क में एक कार्यालय में छापा मारा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस कार्यालय का इस्तेमाल गुप्त चीनी पुलिस स्टेशन के रूप में किया जा रहा है। चांगल एसोसिएशन में मारा छापा एफबीआई ने ये कार्रवाई जिस भवन पर की उसमें 'चंगल एसोसिएशन' का मुख्यालय है। यह एक गैर-लाभकारी संगठन है जो न्यूयॉर्क में चीनी नागरिकों की मदद करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समूह के पूर्व अध्यक्ष लू जियानशुन थे, जिन्होंने 2021 में एरिक एडम्स के महापौर अभियान के लिए 4,000 अमरीकी डालर का दान दिया था। इसी की आड़ में चीन की गुप्त पुलिस इमारत की तीसरी मंजिल पर अपना स्टेशन बना रखा था। ये स्टेशन चीनी प्रांत फ़ुज़ियान में स्थित यूनिट कोड 11- ओवरसीज से जुड़ा हुआ है। चीन की गुप्त पुलिस संगठन की इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित थी और इसकी इकाई यूनिट कोड 11- ओवरसीज से जुड़ी हुई है, जो चीनी प्रांत फ़ुज़ियान में स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोप स्थित मानवाधिकार संगठन सेफगार्ड डिफेंडर्स की रिपोर्टिंग के कारण अमेरिका और अन्य जगहों पर चीन अपना पुलिस स्टेशन बनाने में सफल हो पाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 22:40 IST
FBI: एफबीआई ने खोली ड्रैगन की पोल, न्यूयॉर्क में मारा चीन के गुप्त पुलिस स्टेशन पर छापा #World #National #UnitedStates #GlobalFight #ChinesePoliceOutposts #FbiCounterintelligenceAgents #SubahSamachar