फाडा की रिपोर्ट : तेजी के बावजूद 2019 में 10 फीसदी कम बिके वाहन, कोरोना में खुदरा बिक्री 15.28 बढ़ी

देश में वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 में 15.28 फीसदी बढ़कर 2,11,20,441 इकाई पहुंच गई। 2021 में खुदरा बाजार में कुल 1,83,21,760 वाहन बिके थे।फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बृहस्पतिवार को बताया कि कैलेंडर वर्ष 2022 में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी। 2020 की तुलना में इसमें 17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। हलांकि, कोविड पूर्व यानी 2019 के मुकाबले बिक्री अब भी 10 फीसदी कम रही। वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 में 8,65,344 इकाई पहुंच गई। यह 2021 में बिके 6,55,696 वाहनों से 31.97 फीसदी अधिक है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2019 के करीब पहुंच गई है। तिपहिया वाहनों की बिक्री 71.47 फीसदी बढ़कर 6,40,559 इकाई पहुंच गई। यात्री वाहनों और ट्रैक्टर ने बनाया रिकॉर्ड पिछले साल 34,31,497 यात्री वाहन बिके। यह आंकड़ा 2021 में बिके 29,49,182 यात्री वाहनों से 16.35% ज्यादा है। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, यह यात्री वाहनों की सर्वाधिक खुदरा बिक्री है। ट्रैक्टर की बिक्री बढ़कर रिकॉर्ड 7.94 लाख पहुंच गई। 2021 में 7,69,638 ट्रैक्टर बिके थे। बिक्री 2020 व 2019 से बेहतर रही। महंगाई ने थामी दोपहिया की रफ्तार : दोपहिया वाहनों की बिक्री 2022 में 13.37% बढ़कर 1,53,88,062 इकाई पहुंच गई। हालांकि, दिसंबर में बिक्री 11.19% घटकर 11,33,138 इकाई रह गई। महंगाई व लागत बढ़ने और ई-वाहनों की मांग से बिक्री घटी है।  दिसंबर : खुदरा बिक्री में 5.4 फीसदी की गिरावट दिसंबर, 2022 में कुल वाहनों की खुदरा बिक्री 5.4% गिरकर 16,22,317 इकाई रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 17,14,942 इकाई था। यात्री वाहन : बिक्री 8.15 फीसदी बढ़कर 2,80,016 इकाई पहुंची। वाणिज्यिक वाहन : बिक्री 10.67% बढ़कर 66,945 इकाई पहुंच गई। महंगाई के दबाव वाहन नियमों में आगामी बदलाव के चलते कीमतें बढ़ने से 2022-23 की अंतिम तिमाही में भी वाहनों की बिक्री पर असर पड़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 05:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फाडा की रिपोर्ट : तेजी के बावजूद 2019 में 10 फीसदी कम बिके वाहन, कोरोना में खुदरा बिक्री 15.28 बढ़ी #BusinessDiary #AutoNews #National #FederationOfAutomobileDealersAssociation #RetailSales #Vehicles #Corona #AnnualBasis #CommercialVehicles #SubahSamachar