Ayodhya News: लूडो खेलते-खेलते हो गया प्यार, कर ली शादी, बाद में घर से निकाला

अयोध्या। मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए एक युवती को पंजाब के युवक से प्यार हो गया। बाद में दोनों ने शादी कर ली। कुछ दिन बाद युवक उसे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चला गया। युवती उसे खोजते हुए ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो उसके पहली शादी की जानकारी हुई। बाद में युवक व उसके परिजनों ने मारपीट कर युवती को भगा दिया। थक-हारकर युवती ने केस दर्ज कराया है।कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के एक इलाके की युवती ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह श्रावस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग में संविदा के पद पर तैनात है। जरूरी काम निपटाने के बाद वह मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो गेम खेलती थी। एप पर सिम्मी नाम की एक महिला के साथ खेलने का प्रस्ताव मिला, जिस पर उन्होंने सहमति दी। कुछ दिन बाद उस आईडी पर अनिकेत शर्मा नामक युवक जुड़ा और गेम खेलने लगा। खेलते-खेलते उनमें जान-पहचान बढ़ी तो युवक ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा। उसने स्वयं के पंजाब शहर के नवां, मोहननगर का रहने वाला बताया। छह मई, 2023 को उनकी शादी शहर के देवकाली स्थित एक लॉन से हुई। सात मई, 2023 को बूथ नंबर चार के पास स्थित एक होटल व आठ जून, 2023 को सरयू तट स्थित एक होटल में युवक उसके साथ रुका। नौ मई, 2023 को ऑफिस का काम बताकर वह ऑस्ट्रेलिया चला गया। 19 सितंबर को टूरिस्ट वीजा बनवाकर वह युवक के बताए पते पर पहुंची तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके परिवार के लोग पंजाब में रहते हैं। इस बीच उसने गाली-गलौज व मारपीट करके युवती को वहां से भगा दिया। युवती वहां से पंजाब अपनी ससुराल गई तो युवक के पिता विनोद शर्मा, माता प्रमोद शर्मा, बहन काम्या शर्मा, कालिंदी शर्मा आदि मिलीं, लेकिन उसे ठिकाना नहीं दिया और सभी ने उसे मारपीट कर वहां से भी भगा दिया। कोतवाल अयोध्या मनोज शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: लूडो खेलते-खेलते हो गया प्यार, कर ली शादी, बाद में घर से निकाला #FellInLoveWhilePlayingLudo #GotMarried #LaterKickedOutOfTheHouse #SubahSamachar