जगदलपुर: जेल में महिला नक्सली तबीयत बिगड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में कराया गया भर्ती

मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में मंगलवार की देर शाम नक्सलियों टीम सदस्य के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी लगते ही उसे केंद्रीय जेल से बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि कोंडागांव निवासी राजू कांगे 48 वर्ष नक्सलियों के लिए काम करती थी, जिसे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना में धर दबोचा था। वहीं, महिला नक्सली से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। जहां 26 अगस्त की रात को तबीयत बिगड़ने के चलते जेल विभाग ने एनआईए की टीम को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद उसको बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। महिला नक्सली के भर्ती होने के कारण उसे अलग से एक रूम में रखा गया है, साथ ही उसे किसी से मिलने भी नही दिया जा रहा है। वहीं, पुलिस लाइन से अलग से एक टीम भी लगाई गई है, जो 24 घंटे उसकी सुरक्षा में लगी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 12:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: जेल में महिला नक्सली तबीयत बिगड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में कराया गया भर्ती #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurPolice #JagdalpurNews #JagdalpurNewsTodayInHindi #SubahSamachar