Border Fencing: पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से सटी 1647.696 KM अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़, सरकार ने बताया
सरकार ने राज्यसभा को बताया कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के साथ लगने वाली 2,216.7 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा में से 1,647.696 किमी पर बाड़बंदी कर दी गई है। शेष 569.004 किमी हिस्से पर बाड़ और अन्य बुनियादी ढांचे का काम होना बाकी है। हालांकि, इसमें से 112.780 किमी हिस्से पर बाड़बंदी संभव नहीं है। ये भी पढ़ें:CAG Report:कर्नाटक मजदूर बोर्ड में गड़बड़ी का दावा; रेलवे की सफाई और पानी व्यवस्था पर यात्रियों में असंतोष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को भाजपा सांसद शंभू शरण पटेल और नीरज शेखर के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि 456.224 किलोमीटर व्यवहार्य सीमा यानी जहां बाड़बंदी संभव है, में से 77.935 किमी हिस्सा क्रियान्वयन एजेंसी को सौंप दिया गया है। शेष 378.289 किमी लंबी सीमा में से 148.971 किमी हिस्से को प्रदेश सरकार की ओर से अधिग्रहण किया जाना बाकी है। बची हुई 229.318 किमी लंबी भूमि अधिग्रहण के विभिन्न चरणों में है। गृह राज्यमंत्री ने उच्च सदन को बताया कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार कदम उठा रही हैं, जिसमें राज्य सरकार के साथ इस मुद्दे पर नियमित बैठकें और समीक्षा शामिल हैं। राय ने आगे कहा, मानकों के अनुसार समय पर भूमि अधिग्रहण भुगतान जारी किया जा रहा है। 181.635 किमी भूमि के लिए भुगतान पहले ही किया जा चुका है। ये भी पढ़ें:Seat Ka Samikaran:सिकटा सीट पर लंबे समय तक रहा है दो परिवारों का दबदबा, ऐसा है इसका चुनावी इतिहास तीन साल में 3,964 बार घुसपैठ पिछले तीन वर्षों (एक जनवरी, 2023 से 31 जुलाई, 2025 तक) के दौरान पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ की 3,964 मामले सामने आए हैं। इसे रोकने लिए ही सरकार सीमा पर बाड़बंदी कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 07:26 IST
Border Fencing: पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से सटी 1647.696 KM अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़, सरकार ने बताया #IndiaNews #National #WestBengal #Bangladesh #InternationalBorder #RajyaSabha #NityanandRai #SubahSamachar