खाद की किल्लत: रात भर सोसाइटी के बाहर डटे रहे 12 गांवों के किसान, बोले-एक कट्टा डीएपी के लिए मारा-मारी मची है
सहारनपुर जनपद के नकुड़ क्षेत्र में डीएपी खाद की भारी किल्लत से किसान बेहाल हैं। गांव बाधी स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी. पैक्स) लिमिटेड के गेट के बाहर सोमवार शाम से ही 12 गांवों के किसान लाइन में डटे हुए हैं। खाद मिलने की उम्मीद में कई किसान बिस्तर और बोरिया लेकर वहीं पल्ली बिछाकर सो गए। किसानों ने बताया कि समिति के एमडी ने मंगलवार को खाद बांटने का आश्वासन दिया था, इसलिए सभी सोमवार से ही वहां डटे हुए हैं। क्षेत्र में गेंहू की बुआई का समय चल रहा है, लेकिन डीएपी की अनुपलब्धता से किसानों में चिंता और नाराजगी बढ़ती जा रही है। यह भी पढ़ें:Complex demolition:एक ईंट हिली तो आर-पार की लड़ाई! सेंट्रल मार्केट व्यापारी दृढ़, धरना-प्रदर्शन जारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 08:38 IST
खाद की किल्लत: रात भर सोसाइटी के बाहर डटे रहे 12 गांवों के किसान, बोले-एक कट्टा डीएपी के लिए मारा-मारी मची है #CityStates #Meerut #डीएपीखादसंकट #नकुड़किसान #सहकारीसमितिविवाद #किसानोंकाधरना #खादकीकिल्लत #DapShortage #NakurFarmersProtest #FertilizerCrisis #CooperativeSocietyIssue #SubahSamachar
