Fertilizer Crisis: खाद के लिए किसानों में हाहाकार, सोनभद्र में फिर उमड़ी भीड़, सुबह सात बजे से लगी लाइन

खाद संकट ने किसानों की नींद उड़ा दी है। सोमवार को भी सुबह सात बजे से ही म्योरपुर के आरंगपानी लैंपस पर खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लग गई। किसानों का कहना है कि कई दिन से लगातार लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रहा है। इससे पहले बीते बृहस्पतिवार को भारी भीड़ के बीच महज 17 बोरी खाद वितरण के बाद अव्यवस्था के चलते अधिकारियों ने पीएसी बुलाकर वितरण बंद करा दिया था। अचानक बंदी से किसानों में रोष व्याप्त हो गया था। सोमवार को फिर लाइन लगने के बावजूद स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी कि कितने किसानों को खाद मिल पाएगी। किसानों का आरोप है कि बार-बार लाइन लगाने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल रहा, जबकि धान की खेती का मुख्य समय निकलता जा रहा है। लगातार संकट और अव्यवस्था से परेशान किसान शासन-प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fertilizer Crisis: खाद के लिए किसानों में हाहाकार, सोनभद्र में फिर उमड़ी भीड़, सुबह सात बजे से लगी लाइन #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #UttarPradesh #SonbhadraNews #FertilizerCrisis #SonbhadraLatestNews #SubahSamachar