Jalaun News: सहकारी समितियों में खाद की किल्लत बरकरार

उरई। यूरिया के लिए परेशान किसानों के लिए अच्छी खबर है। 2667 मीट्रिक टन यूरिया की रैक जिले में आ गई है। खाद समितियों पर भिजवाई जा रही है। जिले के बड़े रकबे में हरी मटर की खेती की जाती है। मटर की खेती करने वाले ज्यादातर किसानों ने गेहूं की बुआई कर ली है। फसल के लिए यूरिया की जरूरत है। यूरिया न मिलने से किसान परेशान हो रहे थे। रैक आने से इन किसानों को राहत मिलेगी। सहायक निबंधक सहकारिता सीएल प्रजापति ने बताया कि जरूरत के अनुसार यूरिया समितियों पर भेजी जा रही है। शेष खाद को स्टोर में रिजर्व में रखवाया जाएगा। किसानों को निर्धारित रेट के हिसाब से यूरिया खाद मिलेगी। महेवा संवाद के अनुसार ब्लॉक में संचालित न्यामतपुर, सरैनी, ईगुई सिम्हारा, कासिमपुर, हिम्मतपुर, भगौरा, निपनिया, दमरास, अभैदेपुर, भिटारी, मल्थुआ ,पिथऊपुर, लौना, कोंडा किर्राही के किसान परेशान हैं। निजी दुकानों में अधिक दाम वसूलने का आरोप भी किसानों ने लगाया। जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि रैक आ गई है, अब दिक्कत नहीं होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Uriya Farmar



Jalaun News: सहकारी समितियों में खाद की किल्लत बरकरार #Uriya #Farmar #SubahSamachar