Gorakhpur News: हॉस्पिटल के पास कूड़ेदान में मिला भ्रूण, पुलिस फेंकने वाले की तलाश में जुटी

गोरखपुर जिले के कैंट इलाके के बेतियाहाता दक्षिणी में एक हॉस्पिटल के पास सोमवार को कूड़ेदान में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भ्रूण कहां से आया और किसने फेंका, इसकी जांच कैंट पुलिस सीसी टीवी कैमरों की मदद से कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर दो बजे कूड़ा फेंकने गए एक व्यक्ति ने डिब्बे में पांच से छह माह का भ्रूण देखा। शोर मचाने पर स्थानीय लोग पहुंच गए और मामले की जानकारी कैंट थाना पुलिस को दी। जिस स्थान पर कूड़ेदान है, उसके आसपास कई हॉस्पिटल हैं। सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से कैंट थाना पुलिस जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि भ्रूण का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: हॉस्पिटल के पास कूड़ेदान में मिला भ्रूण, पुलिस फेंकने वाले की तलाश में जुटी #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #FetusFound #HospitalInGorakhpur #GorakhpurHospital #कूड़ेदानमेंमिलाभ्रूण #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #SubahSamachar